आज लॉन्च होगा रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन, 26 हजार रु. हो सकती है शुरुआती कीमत - IVX News

Latest

Wednesday, November 20, 2019

आज लॉन्च होगा रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन, 26 हजार रु. हो सकती है शुरुआती कीमत

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी 20 नवंबर को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो को लॉन्च करेगी। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विट के जरिए अपने फैंस को लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी दी। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी किया। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा फोन की बिक्री खासतौर से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हालांकि फ्लिपकार्ट की माइक्रो साइट ने लॉन्चिंग डेट के अलावा कंपनी ने फोन की अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

भारत से पहले इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चीन में बेस वैरिएंट की कीमत 25990 रुपए है। उम्मीद की जा रही कि भारत में इसकी कीमत इतनी ही होगी। फोन में खसियत है इसमें मिलने वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 4000 एमएएच बैटरी और 50 वॉट सुपर VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस चार्जर की मदद से फोन सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

    • रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। जिसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
    • फोन में 90 हार्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा, इसी तरह का डिस्प्ले वनप्लस 7टी प्रो में दिया गया है।
    • फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर समेत एड्रिनो 640 जीपीयू मिलेगा। फोन में एंड्रॉयड 9 ओएस मिल सकता है।
    • फोन में 50 वॉट सुपरवॉक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी।
    • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
    डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2400 पिक्सल, सुपर AMOLED, फ्लूइड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 135Hz टच सैम्पलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएस कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम 6GB/8GB/12GB
    स्टोरेज 64GB(डुअल चैनल यूएफएस 2.1)/128GB(यूएफएस 3.0)/256GB(यूएफएस 3.0)
    रियर कैमरा 64MP(सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर)+13MP(टेलीफोटो लेंस)+8MP(115 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर) विद पोर्ट्रेट शॉट सपोर्ट
    कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी 4000mAh विद 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट
    डायमेंशन 161x75.7x8.7 एमएम
    वजन 199 ग्राम
    • कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। तीनों वैरिएंट व्हाइट और ब्लू कलर और ग्रेडिएंट फिनिश में उपलब्ध है।
    • इसके साथ ही कंपनी ने इसका मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है। इसे जापानीज डिजाइनर नाओटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। इसमें 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 32990 रुपए है।
    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 25990 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 27990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 31990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज (स्पेशल एडिशन) 32990 रुपए


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Realme X2 Pro smartphone will be launched in India on November 20, the starting price can be 26 thousand rupees


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JWMJWG

No comments:

Post a Comment