नया फोल्डेबल W20 5G स्मार्टफोन लॉन्च, वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को करेगा सपोर्ट - IVX News

Latest

Wednesday, November 20, 2019

नया फोल्डेबल W20 5G स्मार्टफोन लॉन्च, वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को करेगा सपोर्ट

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने चीनी बाजार में अपना फोल्डेबल फोन W20 5G लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी फोल्ड का वर्जन है। इसमें 5G सपोर्ट के साथ अपग्रेडेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया है। अभी कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत CNY 17,000 (लगभग 1,73,000 रुपए) हो सकती है। फोन की बिक्री दिसंबर में शुरू होगी।

सैमसंग W20 5G के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में दो डिस्प्ले स्क्रीन हैं। जिसमें पहली 4.6-इंच सुपर एमोलेड है, जो HD+ (840x1960 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरा फोल्डेबल 7.3-इंच इनफिनिटी फ्लैक्स डायनामिक एमोलेड QXGA+ डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन (1536x2152 पिक्सल) है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई के साथ कंपनी के वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

Samsung W20 5G

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड f/2.2 लेंस, दूसरा 12 मेगापिक्सल सेंकडरी सेंसर OIS और f/1.5 से f/2.4 अपरचर के साथ और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया है। सेल्फी के लिए डुअल-कैमरा सेटअप किया है, जो 10 मेगापिक्सल प्राइमरी शटर f/2.2 लेंस और दूसरा 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और 85-डिग्री फील्ड एरिया कवर करने के साथ आता है। इसमें AKG-ट्यून्ड स्पीकर और डॉल्बी एटम सपोर्ट स्पीकर दिए हैं।

Samsung W20 5G

फोन में 5G के साथ स्नैपड्रैगन x50 मॉर्डन, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। फोन में 4235mAh की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी है। ये वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इससे गैलेक्सी बड्स को रिवर्स चार्ज किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung W20 5G Foldable Phone With Snapdragon 855+ SoC, 5G Support Launched


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XuMpUN

No comments:

Post a Comment