अमेजन ने लॉन्च किया स्मार्ट ईको फ्लेक्स स्पीकर, डायरेक्ट प्लग में लगाकर होता है इस्तेमाल - IVX News

Latest

Wednesday, November 20, 2019

अमेजन ने लॉन्च किया स्मार्ट ईको फ्लेक्स स्पीकर, डायरेक्ट प्लग में लगाकर होता है इस्तेमाल

गैजेट डेस्क. अमेजन ने भारतीय बाजार में अपने ईको सीरीज का नया स्पीकर ईको फ्लेक्स लॉन्च कर दिया है। ये पोर्टेबल स्पीकर है जिसकी कीमत 2999 रुपए है। इस स्पीकर को डायरेक्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग करके इस्तेमाल किया जाता है। यानी बिना किसी वायर या चार्जर के आता है। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट या ऐप से खरीद सकते हैं। इसे अभी खरीदने पर 9 वॉट का विप्रो स्मार्ट एलईडी बल्ब फ्री दिया जा रहा है।

Amazon launches Plug In Smart Speaker Echo Flex

स्पीकर के साथ फोन चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा

ईको फ्लेक्स में बिल्ट इन स्पीकर के साथ एक USB पोर्ट भी दिया है। इस पोर्ट की मदद से किसी दूसरे डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। ये स्पीकर स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। जैसे इस प्लग इन करने के बाद एलेक्सा को कमांड देकर घर की लाइट या दूसरे स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं।

दूसरा स्पीकर भी कर सकते हैं कनेक्ट

ईको फ्लेक्स के साथ दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी दिया है। यानी ऑक्स केबल की मदद से भी दूसरा स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon launches Plug In Smart Speaker Echo Flex, price starts at Rs 2,999


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pyw0lE

No comments:

Post a Comment