50 वॉट चार्जर के साथ X2 प्रो और 48MP के साथ 5s स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 9999 से शुरू - IVX News

Latest

Wednesday, November 20, 2019

50 वॉट चार्जर के साथ X2 प्रो और 48MP के साथ 5s स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 9999 से शुरू

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने नया लो बजट स्मार्टफोन रियलमी 5s भी लॉन्च किया है। रियलमी X2 प्रो की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए और रियलमी 5s की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। रियलमी X2 प्रो में 4000mAh की बैटरी और 50 वॉट सुपर VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जो फोन को सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

रियलमी X2 प्रो और 5s के वैरिएंट की कीमत

  • रियलमी X2 प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए
  • रियलमी X2 प्रो के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपए
  • रियलमी X2 प्रो के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपए
  • रियलमी 5s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए
  • रियलमी 5s के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए

रियलमी X2 प्रो के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2400 पिक्सल, सुपर AMOLED, फ्लूइड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 135Hz टच सैम्पलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
ओएस कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB(यूएफएस 3.0)/256GB(यूएफएस 3.0)
रियर कैमरा 64MP(सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर)+13MP(टेलीफोटो लेंस)+8MP(115 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर) विद पोर्ट्रेट शॉट सपोर्ट
कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
बैटरी 4000mAh विद 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट
डायमेंशन 161x75.7x8.7 एमएम
वजन 199 ग्राम




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme X2 Pro With 50W Fast Charger Launched at Rs. 29,999; Realme 5s With 48-Megapixel Primary Camera Launched at Rs. 9


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QA6Tdf

No comments:

Post a Comment