दो स्मार्ट टीवी Q1 और Q1 प्रो लॉन्च; इसका मोटोराइज्ड साउंडबार ऑन करने पर सामने आएगा - IVX News

Latest

Wednesday, November 20, 2019

दो स्मार्ट टीवी Q1 और Q1 प्रो लॉन्च; इसका मोटोराइज्ड साउंडबार ऑन करने पर सामने आएगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को वनप्लस इवेंट में कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T के साथ अपना पहली स्मार्ट टीवी सीरीज भी लॉन्च की। इसमें वनप्लस टीवी Q1 और टीवी Q1 प्रो शामिल है। दोनों टीवी में 55 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा। इसके साथ ही स्पेसिफिकेशन के मामले में भी दोनों टीवी लगभग एक जैसी ही है। कंपनी ने सबसे पहले इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। वनप्लस टीवी Q1 की कीमत 69,900 और वनप्लस टीवी Q1 प्रो की कीमत 99,900 रुपए है। इसे अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। वनप्लस टीवी Q1 प्रो में 50 वॉट साउंड आउटपुट वाला साउंडबार भी मिलेगा।

    • वनप्लस के दोनों स्मार्ट टीवी में 55 इंच का 4K रेजोल्यूशन वाला QLED डिस्प्ले पैनल है। इसके डिस्प्लेको सबसे ज्यादा 120% NTSE स्कोर मिला है। इसके अलावा टीवी के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन एक जैसे है।
    • वनप्लस टीवी Q1 और टीवी Q1 प्रो में सबसे बड़ा अंतर है इसमें मिलने वाला इन-बिल्ट मोटोराइज्ड साउंडबार। दोनों टीवी में 50 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है।
    • Q1 प्रो में मोटोराइज्ड साउंड बार है जो ऑन करने पर टीवी से निकलकर सामने आता है। वहीं वनप्लस टीवी Q1 में भी 50 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है लेकिन इसमें साउंड बार स्पीकर नहीं है।
  1. साउंडबार में आठ हाई क्वालिटी स्पीकर्स है। जिसमें दो वूफर, चार फुल रेंड ड्राइवर और तीन ट्विटर्स है।

  2. यह एंड्रॉयड टीवी 9.0 ओएस पर रन करता है। इसमें ऑक्सीजन प्ले फीचर भी है, जो एक कंटेंट सर्विस है। इसमें मूवी और टीवी शो स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।यह वॉयस असिस्टेंट की मदद से आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है।

  3. टीवी को वनप्लस फोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले को स्क्रॉल कर टीवी के डिस्प्ले को भी स्क्रॉल किया जा सकता है। इसके साथ ही रियल टाइम में टीवी का स्क्रीन शॉट को फोन में लिया जा सकता है।

  4. फोन कॉल आने पर ऑटोमैटिक टीवी का साउंट 100% से 10% पर आ जाता है।इसमें गामा कलर मैजिक लगी है, जिसकी वजह यह किसी भी स्थिति में बेहतर पिक्चर क्वालिटी देती है।

  5. इसमें डोल्बी विजन और डोल्बी एटमोस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे बेहतरीन साउंड और पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

  6. जिसकी मदद से इसमें क्रिस्टल क्लियर साउंड मिलता है। टीवी में 50 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है।

  7. इसमें इन-बिल्ट कास्टिंग की सुविधा है, इसकी मदद से यूजर एक ही समय में मोबाइल और टीवी दोनों में गेम खेल सकेंगे।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      OnePlus TV Launch, OnePlus TV Launch price features specifications and price list
      OnePlus TV Launch, OnePlus TV Launch price features specifications and price list


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2m2A0ZY

No comments:

Post a Comment