गैजेट डेस्क. लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपने नए थिंकबुक 14 और थिंकबुक 15 को लॉन्च किया है। दोनों नए नोटबुक्स स्मॉल और मीडियम साइज्ड बिजनेस के हिसाब से तैयार किए गए हैं। इनमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और जिंक अलॉय हिंग्स दिए हैं। तेजी से डेटा ट्रांसफर के लिए लैपटॉप में USB टाइप-सी पोर्ट्स दिए हैं। कंपनी इनमें AMD रडॉन 620 ग्राफिक्स भी दिया है। इनकी कीमत 30990 रुपए से शुरू है। ग्राहक इन्हें 1 दिसंबर से खरीद पाएंगे।
लेनोवो थिंकबुक के स्पेसिफिकेशन
थिंकबुक 14 में 14-इंच का फुल-HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ AMD रेडॉन 625 ग्राफिक्स कार्ड दिया है। ये डुअल ड्राइव सपोर्ट के साथ आता है। यानी इसमें 2TB की हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ 1TB का M.2 PCIe सॉलिड स्टेट ड्राइव भी इन्स्टॉल कर सकते हैं।
दूसरी तरफ, थिंकबुक 15 में 15.6-इंच का फुल-HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ AMD रेडॉन 620 ग्राफिक्स कार्ड दिया है। ये डुअल ड्राइव सपोर्ट के साथ आता है। यानी इसमें 2TB की हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ 1TB का M.2 PCIe सॉलिड स्टेट ड्राइव भी इन्स्टॉल कर सकते हैं।
दोनों थिंकपैड 24GB तक DDR4 रैम दी गई है। वहीं, कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी लाइफ 12 घंटे की है। इनमें USB टाइप-सी, हिडन USB पोर्ट, वाईफाई 6 पोर्ट भी दिया है। इनमें फुल साइज कीबोर्ड दिया है। बैकलाइट कीबोर्ड और वन पीस टचपैड का ऑप्शन भी मौजूद हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32WvITm
No comments:
Post a Comment