हुवावे नोवा 6 5G फोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च, डुअल पंच होल डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा मिलेगा - IVX News

Latest

Tuesday, November 19, 2019

हुवावे नोवा 6 5G फोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च, डुअल पंच होल डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे नोवा 6 5G स्मार्टफोन 5 दिसंबर को लॉन्च करेगी। चीनी मीडिया के मुताबिक इस फोन में किरीन 990 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन से जुड़े नए टीजर के मुताबिक इसमें डुअल-पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। डिसमें डुअल-फ्रंट कैमरा सेटअप होंगे। ये स्पोर्ट नाइट मोड 2.0 को सपोर्ट करेगा। फ्रंट कैमरा 105-डिग्री वाइड एंगल की सेल्फी कवर करेगा।

हुवावे इससे पहले नोवा 6 5G स्मार्टफोन के कुछ टीजर भी आउट कर चुकी है। एक वीडियो टीजर के मुताबिक इसके फोन में डुअल होल पंच डिस्प्ले मिलेगा। इसका कैमरा 105 डिग्री वाइड एंगल कवर करेगा। साथ ही, इसमें नाइट सीन 2.0 मोड होगा। फोन की लॉन्चिंग को चीनी ब्लॉगर ने इसके इनवाइट पोस्ट को शेयर करके कन्फर्म किया है।

Huawei Nova 6 5G to Launch on December 5 (2)

इतनी हो सकती है फोन की कीमत

हुवावे नोवा 6 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,499 (करीब 35,500 रुपए) हो सकती है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,799 (करीब 38,500 रुपए) होगी। इसके अलावा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 4,099 (करीब 41,500 रुपए) हो सकती है।

हुवावे नोवा 6 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन साइज 6.44-इंच IPS LCD
डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल
प्रोसेसर किरीन 990
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB
फ्रंट कैमरा 32+12 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 60+16+2 मेगापिक्सल
बैटरी

4,000mAh



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei Nova 6 5G to Launch on December 5, Teasers Suggests Dual Hole-Punch Display, Night Scene 2.0, More Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3437MPr

No comments:

Post a Comment