इंफिनिक्स S5 और S5 लाइट में है सिर्फ कैमरे सेटअप का अंतर, बाकी हार्डवेयर एक समान - IVX News

Latest

Saturday, November 16, 2019

इंफिनिक्स S5 और S5 लाइट में है सिर्फ कैमरे सेटअप का अंतर, बाकी हार्डवेयर एक समान

गैजेट डेस्क. इंफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन S5 और S5 लाइट लॉन्च किए। S5 लाइट को S5 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इंफिनिक्स S5 की कीमत 8,999 रुपए है वहीं S5 लाइट की कीमत 7,999 रुपए है। यानी दोनों की कीमत में सिर्फ एक हजार रुपए का अंतर है। जानिए, दोनों फोन में कीमत के अलावा और क्या-क्या अंतर देखने को मिलेगा।

  1. इंफिनिक्स S5 और S5 लाइट दोनों में ही 6.6 इंच का इंफिनिटी-ओ, एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला स्क्रीन पैनल मिलेगा। यानी स्क्रीन साइज के अलावा कोई अंतर नहीं। दोनों फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता।

  2. दोनों फोन XOS 5.5 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करते हैं। इसके अलावा दोनों में ही ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर मिलेगा।

  3. कंपनी ने दोनों फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट लॉन्च किए हैं। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

  4. इंफिनिक्स S5 में चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 16MP(प्राइमरी सेंसर)+2MP(सुपर मैक्रो लेंस)+5MP(114 डिग्री व्यू विद वाइड-एंगल लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर) शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
    वहीं, इंफिनिक्स S5 लाइट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16MP(78 डिग्री व्यू प्राइमरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+डेडिकेटेड लो-लाइट सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल है। दोनों फोन में रियर कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश मिलता है।

    • दोनों ही फोन के क्नेक्टिविटी फीचर्स भी एक जैसे ही है। इसमें 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक की सुविधा मिलती है।
    • वहीं, दोनों फोन में एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल) की सुविधा मिलती है।
  5. दोनों स्मार्टफोन में एआई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 4000 एमएएच का बैटरी पैक है। इंफिनिक्स S5 क्यूटजल केयन, वायलेट, नेबुला ब्लैक कलर में उपलब्ध है जबकि S5 लाइट क्यूटजल केयन, वायलेट और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Infinix S5 and S5 Lite have only camera setup difference, the rest of the hardware is the same


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XlA994

No comments:

Post a Comment