सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट 23 जनवरी को होगा लॉन्च, 48MP कैमरा और क्वालकॉम प्रोसेसर मिलेगा - IVX News

Latest

Saturday, January 11, 2020

सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट 23 जनवरी को होगा लॉन्च, 48MP कैमरा और क्वालकॉम प्रोसेसर मिलेगा

गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की भारत में लॉन्चिंग डेट तय हो गई है। फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक इसे 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलेगी। साथ ही, इसमें 48-मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, टीजर में इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। बता दें कि कंपनी ने इसे हाल ही में लास वेगास में खत्म हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 से ठीक पहले लॉन्च किया था।

गैलेक्सी एस10 लाइट स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। कंपनी ने बैक साइड कैमरा पोजिशन को एक स्ट्रेट लाइन में अरेंज किया है। फोन में 64-बिट 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.8GHz है।

गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस (अपरचर f/2.0) दिया है। ये सुपर स्टेडी OIS स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा लेंस (अपरचर f/2.2) दिया है। ये 123-डिग्री तक फील्ड कवर करता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस (अपरचर f/2.4) है। जो क्लोज फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल होता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S10 Lite India Launch Set for January 23, Flipkart Teaser Suggests


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX News.

View More Source

No comments:

Post a Comment