भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा 1.5TB डाटा, 90 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग - IVX News

Latest

Saturday, January 11, 2020

भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा 1.5TB डाटा, 90 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग

गैजेट डेस्क. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए किए हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपए हैं। इस प्लान में कंपनी 1.5TB डाटा देगी। हालांकि, इन प्लान को अभी लिमिडेट सर्कल में लॉन्च किया गया है। सबसे पहले इसे तेलंगाना और चेन्नई सर्कल में लॉन्च किया गया है। प्रमोशनल बेसिस पर इसकी वैलिडिटी 90 दिन की रहेगी।

प्लान में क्या मिलेगा

इस प्लान में यूजर को 1500GB यानी 1.5TB डाटा मिलेगा। इसकी स्पीड 200Mbps होगी। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps हो जाएगी। 2Mbps की स्पीड पर अपलोड और डाउनलोड अनलिमिटेड कर पाएंगे। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन होगी। इस प्लान में देश के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। यूजर इस प्लान को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं। प्लान सब्सक्राइब करने की की लास्ट डेट 6 अप्रैल, 2020 हैं।

ये सुविधा भी मिलेगी

> बीएसएनएल इस फाइबर प्लान के साथ अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी फ्री दे रही है, जिसकी कीमत 999 रुपए है। हालांकि, इस प्लान की क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे, इस बारे में कंपनी ने डिटेल नहीं दी है।

> बीएसएलएल के इस प्लान के जियो फाइबर के 2,499 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान को मिल सकती है। जियो इस प्लान में 500Mbps की स्पीड से 1.2TB यानी 1200GB डाटा दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSNL Rs. 1,999 Bharat Fiber Broadband Plan Launched With 200Mbps Speeds, 1.5TB Data FUP


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX News.

View More Source

No comments:

Post a Comment