बेंगलुरु. इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख के खिलाफ एक और व्हिसलब्लोअर ने शिकायत की है। शिकायत करने वाले ने कहा है कि पारेख को इन्फोसिस ज्वॉइन किए एक साल और आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन वे मुंबई से ही काम कर रहे हैं। इस तरह वे सीईओ के बेंगलुरु में रहने की शर्त का उल्लंघन कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को ये जानकारी दी। इसके मुताबिक व्हिसलब्लोअर ने इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन निलेकणि और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के नाम लिखे बिना तारीख वाले पत्र में सवाल किया है कि ऐसी क्या वजह है कि जो पारेख पर बेंगलुरु आने का दबाव बनाने से बोर्ड को रोक रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/another-whistleblower-guns-at-infosys-ceo-salil-parekh-01684861.html
No comments:
Post a Comment