भारतीय उपभोक्ताओं को अवॉर्ड-विनिंगफैक्चुअल एंटरटेनमेंट प्रदान करने एयरटेल और क्यूरोसिटी स्ट्रीम में साझेदारी हुई - IVX News

Latest

Wednesday, November 20, 2019

भारतीय उपभोक्ताओं को अवॉर्ड-विनिंगफैक्चुअल एंटरटेनमेंट प्रदान करने एयरटेल और क्यूरोसिटी स्ट्रीम में साझेदारी हुई

गैजेट डेस्क. भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेलीकम्युनिकेशंस सेवा प्रदाता, भारती एयरटेल ने आज अवार्ड-विनिंग ग्लोबल मीडिया कंपनी, क्यूरोसिटीस्ट्रीम के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। यह कंपनी एक स्थान पर फैक्चुअल एंटरटेनमेंट की संपूर्ण दुनिया प्रदान करती है।

डिस्कवरी चैनल के विज़नरी फाउंडर, जॉन हेंडिंक्स द्वारा लॉन्च किया गया, क्यूरोसिटीस्ट्रीम में दर्शक अपनी रुचि की चीज तलाश सकते हैं और स्पेस, कला, ज्वालामुखी, इतिहास, ट्रैवल, कार, आर्किटेक्चर, डायनासौर आदि विविध विषयों से हजारों फिल्में एवं सीरीज़ देख सकते हैं।क्यूरोसिटीस्ट्रीम का संपूर्ण कंटेंट कैटालोग, जिसमें एक्सक्लुसिव ओरिज़नल्स शामिल हैं और ये कहीं और नहीं देखे जा सकते। अब यह कैटालोग एयरटेल के ग्राहकों को इसके कन्वर्ज्ड डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म- एयरटेल एक्स्ट्रीम पर उपलब्ध होगा।

एयरटेल थैंक्स गोल्ड एवं प्लेटिनम के ग्राहकों को एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप एवं एयरटेलएक्स्ट्रीम.कॉम पर क्यूरोसिटीस्ट्रीम के रोमांचक कंटेंट की कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस मिलेगी। यह कंटेंट एयरटेल एक्स्ट्रीम हाईब्रिड बॉक्स एवं एयरटेल एक्स्ट्रीम स्मार्ट स्टिक पर भी उपलब्ध होगा।

एयरटेल भारत में क्यूरोसिटीस्ट्रीम कंटेंट प्रस्तुत करने वाला पहला पार्टनर है। यह सीधे उन ग्राहकों तक यह कंटेंट लेकर आया है, जो ऐसे रोचक फैक्चुअल शो पसंद करते हैं, जो पारंपरिक नेटवर्क्स द्वारा छोड़ दिए गए हैं। क्यूरोसिटीस्ट्रीम में साइंस एवं टेक्नॉलॉजी से लेकर इतिहास, प्रकृति एवं समाज और जीवनशैली तक नॉन-फिक्शन शैली का संपूर्ण कंटेंट उपलब्ध है, जिसके टाइटल्स में शामिल हैं:

  • ऐमी अवार्ड विजेता स्टीफन हॉकिंस के पसंदीदा स्थान
  • बटरफ्लाई इफेक्ट: गांधी - द फोर्स ऑफ विलपॉवर
  • ऐमी एवं बाफ्टा नॉमिनेटेड डेविड एटेनबोरोज़ लाईट ऑन अर्थ
  • एशियाज़ मोनार्कीज़: नेपाल
  • एज ऑफ बिग कैट्स
  • एवं क्यूरोस्ट्रीम की नई जारी ओरिज़नल सीरीज़, ब्राईट नाउ, जो आज के तीव्र एवं आधुनिक युग में ऑन-द-गो दर्शकों के लिए डिज़ाइन की गई है।

इस लेटेस्ट पार्टनरशिप के साथ एयरटेल ने अपने डिजिटल एंटरटेनमेंट प्ले को मजबूत किया है। एयरटेल एक्स्ट्रीम प्लेटफॉर्म 10,000 से ज्यादा मूवीज़ एवं शो तथा 400 से ज्यादा लाइव चैनल प्रदान करता है। यह कंटेंट सभी स्क्रीन, स्मार्टफोन, टीवी एवं पीसी पर एक्स्ट्रीम एप्लीकेशंस एवं स्मार्ट डिवाईसेस द्वारा देखा जा सकता है।

आदर्श नायर, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, भारती एयरटेल ने कहा, "हम भारत में सर्वश्रेष्ठ फैक्चुअल एंटरटेनमेंट का कंटेंट प्रदान करने के लिए क्यूरोसिटीस्ट्रीम के साथ हाथ मिलाकर काफी उत्साहित हैं। यह कंटेंट ग्राहकों को उनकी पसंद की स्क्रीन पर उपलब्ध होगा। भारत में गुणवत्तायुक्त कंटेंट की मांग बढ़ रही है और हमारा मानना है कि क्यूरोसिटी की अवार्डविनिंग सीरीज़ ग्राहकों को विशिष्ट कंटेंट प्रदान करने के हमारे प्रयास को मजबूत करेगी।"

सुनील तलदार, सीईओ एवं डायरेक्टर - डीटीएच, भारती एयरटेल ने कहा, "हम अपने एयरटेल एक्स्ट्रीम प्लेटफॉर्म के लिए क्यूरोसिटीस्ट्रीम के साथ साझेदारी करके काफी खुश हैं। इसके द्वारा हम भारतीय घरों में रोमांचक एवं प्रीमियम कंटेंट पहुंचाएंगे। नए एयरटेल एक्स्ट्रीम हाईब्रिड बॉक्स के साथ ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ लीनियर टीवी एवं ऑनलाईन कंटेंट मिलेगा, जिसमें क्यूरोसिटीस्ट्रीम द्वारा कमीशन किए गए एक्सक्लुसिव फैक्चुअल शो शामिल हैं।"

क्लिंट स्टिंचकॉम्ब, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, क्यूरोसिटीस्ट्रीम ने कहा, "क्यूरोसिटीस्ट्रीम आपकी उत्सुकता शांत करने एवं कल्पनाओं को चार्ज करने का प्रमाणित अनुभव है। एयरटेल के साथ हमारी साझेदारी आज के लिए और भविष्य के लिए की गई है, जिसके साथ हम एयरटेल के विस्तृत फुटप्रिंट एवं विविध स्क्रींस द्वारा भारतीय दर्शकों तक पहुंचेंगे। हम अपनी तरह की इस पहली साझेदारी के लिए एयरटेल के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हैं।"

एयरटेल क्यूरोसिटीस्ट्रीम की साझेदारी मीडिया वितरण फर्म ब्रांडविथ द्वारा की गई।

भारती एयरटेल के बारे में:

भारती एयरटेल लिमिटेड अग्रणी ग्लोबल टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी है, जो एशिया और अफ्रीका के 18 देशों में काम करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। कंपनी सब्सक्राईबर्स की दृष्टि से विश्व के सर्वोच्च 3 मोबाईल सर्विस प्रोवाईडर्स में से एक है। भारत में कंपनी 2जी, 3जी और 4जी वायरलेस सेवाएं, मोबाइल कॉमर्स, फिक्स्ड लाईन सेवाएं, हाईस्पीड होम ब्रॉडबैंड, डीटीएच, इंटरप्राईज़ सेवाएं जैसे कैरियर्स को नेशनल एवं इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस सेवाएं आदि प्रदान करती है। अन्य जगहों पर यह 2जी, 3जी, 4जी वायरलेस सेवाएं और मोबाइल कॉमर्स प्रदान करती है। सितंबर, 2019 के अंत तक भारती एयरटेल के पास 411 मिलियन से अधिक ग्राहक थे।

क्यूरोसिटीस्ट्रीम के बारे में:

डिस्कवरी कम्युनिकेशंस के संस्थापक एवं मीडिया विद्वान, जॉन हेंडिंक्स द्वारा लॉन्च किया गया क्यूरोसिटीस्ट्रीम एक अवार्ड-विनिंग ग्लोबल मीडिया कंपनी है, जो हर उम्र के दर्शकों को अपनी उत्सुकता शांत करने एवं नए आयाम खोजने में समर्थ बनाती है। हजारों टाईटल्स, जिनमें से कई अल्ट्रा एचडी 4के में हैं तथा उनमें एक्सक्लुसिव ओरिज़नल शामिल हैं, उनके साथ हमारी सीरीज़ एवं फीचर्स स्पेस एक्सप्लोरेशन से लेकर पालतू जानवरों की सीक्रेट लाईफ एवं एडवेंचर तक हर विषय कवर करते हैं। अद्भुत स्टोरीटेलिंग एवं बेहतरीनविज़्युअल्स के साथ क्यूरोसिटी स्ट्रीम नॉन-फिक्शन शैली में संपूर्ण स्पेक्टंम प्रदान करता है, ताकि विज्ञान, प्रकृति, इतिहास, टेक्नॉलॉजी, समाज, जीवनशैली आदि के रहस्यों को उजागर किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Airtel partners with CuriosityStream to bring award-winning factual entertainment to Indian customers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35c3ky6

No comments:

Post a Comment