रेडमी नोट 8 की बिक्री 12 बजे से होगी शुरू, शुरुआती कीमत 9999 रुपए; 48MP के क्वाड कैमरा से लैस - IVX News

Latest

Tuesday, November 19, 2019

रेडमी नोट 8 की बिक्री 12 बजे से होगी शुरू, शुरुआती कीमत 9999 रुपए; 48MP के क्वाड कैमरा से लैस

गैजेट डेस्क. रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन को आज ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com के साथ अमेजन इंडिया पर भी होगी। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।

रेडमी नोट 8 की कीमत

4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 9999 रुपए
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12999 रुपए
  • श्याओमी ने रेडमी नोट 8 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • फोन मूनलाइट व्हाइट, ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्धहै। जल्द ही यह स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत एयरटेल के 249 रुपए और 349 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनेफिट मिलेगा।

रेडमी नोट 8: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.39 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
रैम 4 जीबी / 6 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी
एक्सपेंडेबल 512 जीबी
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
कनेक्टिविटी जीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
सेंसर प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट
डायमेंशन 158.3x75.3x8.35 एमएम
वजन 188 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi Note 8 Set to Go on Sale Today at 12 Noon via Amazon India, Mi.com: Check Price, Offers, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37gmEMo

No comments:

Post a Comment