6.2 इंच की फ्लेक्सिबल स्क्रीन और ट्रेडिशनल फ्लिप डिजाइन के साथ लॉन्च हुए नया मोटोरोला रेजर - IVX News

Latest

Thursday, November 14, 2019

6.2 इंच की फ्लेक्सिबल स्क्रीन और ट्रेडिशनल फ्लिप डिजाइन के साथ लॉन्च हुए नया मोटोरोला रेजर

गैजेट डेस्क. लेनेवो के स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने बुधवार को लॉस एंजेलिस में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर को लॉन्च किया। नए फोन में फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी गई है जो पारंपरिक फ्लिप स्टाइल में पूरी तरह से फोल्ड हो जाती है। इसके अलावा कंपनी ने फोन के बाहर की तरफ भी एक छोटी स्क्रीन भी दी है, इसे क्विक व्यू एक्सटर्नल डिस्प्ले नाम दिया गया है। यूजर इस छोटी स्क्रीन की मदद से फोन को खोले बगैर नोटिफिकेशन, म्यूजिक, गूगल असिस्टेंट जैसे कई फीचर एक्सेस कर सकेगा।

े
    • अमेरिका में फोन की कीमत 1,07,400 रुपए है। कंपनी का कहना है कि यूएस में इसकी बिक्री 9 जनवरी 2020 से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग इसी साल 26 दिसंबर में शुरू हो जाएगी।
    • इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने फिलहाल भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है।
    • कंपनी ने मोटोरोला इंडिया साइट पर रजिस्ट्रेशन पेज जारी किया है, जिसमें कस्टमर्स साइन-अप करके फोन की अपडेट्स ले सकेंगे।
    • फोन में सिम लगाने के लिए कोई पोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें ई-सिम सपोर्ट मिलता है।
    • मोटोरोला रेजर 2019 देखने में काफी हद तक 2004 में लॉन्च हुए मोटो रेजर की तरह ही है। इसमें पहले की तरह ही कर्व्ड बॉटम चिन है, हालांकि इसके अलावा फोन के डिजाइन और साइज में काफी बदलाव किया गया है। नया फोन वॉटर रेजिस्टेंट है।
    • इसकी स्क्रीन पहले की तरह ही फ्लिप स्टाइल में फोल्ड होता है। अनफोल्ड होने पर इसकी स्क्रीन में कोई गैप देखने को नहीं मिलता।
    • इसमें फोन के बाहर दी गई क्विक व्यू डिस्प्ले की मदद से सेल्फी ली जा सकती है। साथ ही नोटिफिकेशन व्यू, म्यूजिक कंट्रोल के साथ कई सारे काम किए जा सकते हैं।

    यह है फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज

    अनफोल्ड: 6.2 इंच, फ्लेक्सिबल ओएलईडी, एचडी प्लस (876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन)

    फोल्ड: 2.7 इंच, 600x800 पिक्सल रेजोल्यूशन, क्विक व्यू डिस्प्ले

    सिम टाइप ई-सिम सपोर्ट (कोई सिम कार्ड स्लॉट नहीं)
    कैमरा 16 मेगापिक्सल (फोल्ड) और 5 मेगापिक्सल (मेन डिस्प्ले नॉच)
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर
    रैम 6 जीबी
    सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनल (बॉटम चिन)
    बैटरी 2510 एमएएच विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ,एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस
    डायमेंशन

    अनफोल्ड: 72x172x6.9एमएम

    फोल्ड: 72x94x14 एमएम

    वजन 205 ग्राम


    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Motorola Razr (2019) launched With 6.2-Inch Flexible Display and Traditional Flip Phone Design know Price and Specificat
      Motorola Razr (2019) launched With 6.2-Inch Flexible Display and Traditional Flip Phone Design know Price and Specificat


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2q000qZ

No comments:

Post a Comment