वोडाफोन ने लॉन्च किया 997 रु. का लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान, 180 दिन वैधता के साथ मिलेगा 270GB डेटा - IVX News

Latest

Monday, January 20, 2020

वोडाफोन ने लॉन्च किया 997 रु. का लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान, 180 दिन वैधता के साथ मिलेगा 270GB डेटा

गैजेट डेस्क. टैरिफ प्लान की बढ़ी कीमतों से ग्राहकों को रिआयत देने के लिए वोडाफोन ने नया लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को 997 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जो डेटा बेनिफिट और लंबी वैधता का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। प्लान में ग्राहकों को 180 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा यानी कुल 270 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने बताया कि फिलहाल यह सिर्फ चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध है, जल्द ही इसे देश के अन्य सर्कल में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

प्लान में क्या मिलेगा?

  • 997 रुपए के लॉन्ग टर्म प्लान प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। इसकी वैधता 180 दिन होगी। वर्तमान में कंपनी का 599 प्लान का प्लान भी अवेलेबल है जिसमें 84 दिन की वैधता मिलती है।
  • कंपनी ने 997 रुपए के प्लान को इसी के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है, यह ऐसे ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, जो बार-बार रिचार्ज करना पसंद नहीं करते। इसमें कुल 270 जीबी डेटा मिलेगा, जो ज्यादा डेटा चाहने वालों की जरूरत भी पूरी करेगा।

कंपनी के अन्य लॉन्ग टर्म प्लान से किफायती है
वर्तामान में कंपनी का 1499 रुपए और 2399 रुपए कीमत के सालाना वैधता वाला प्लान भी अवेलेबल है। 1499 रुपए में जहां 365 दिनों के लिए 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं वहीं 2399 रुपए के लॉन्ग टर्म प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा ( यानी कुल 547 जीबी डेटा) और 100 एसएमएस रोजाना मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vodafone introduces Rs 997 long-term prepaid plan with 180 days validity: Check calling and data benefits


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX News.

View More Source

No comments:

Post a Comment