भारत में लॉन्च हुई ऑरा, शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपए; कंपनी 3 तरह की वारंटी प्लान दे रही - IVX News

Latest

Tuesday, January 21, 2020

भारत में लॉन्च हुई ऑरा, शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपए; कंपनी 3 तरह की वारंटी प्लान दे रही

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 5.79 रुपए है। कंपनी ने इसे तीन इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, सेडान पर 3 तरह के वारंटी ऑफर्स कररही है। यानी ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार कोई भी वारंटी प्लान चुन सकता है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस सेडान के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए थे। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है।

हुंडई ऑरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट इंजन/फ्यूल कीमत
E 1.2-L/पेट्रोल 5.79 लाख
S 1.2-L/पेट्रोल 6.55 लाख
SX 1.2-L/पेट्रोल 7.29 लाख
SX(O) 1.2-L/पेट्रोल 7.85 लाख
S AMT 1.2-L/पेट्रोल 7.05 लाख
SX+ AMT 1.2-L/पेट्रोल 8.04 लाख
S 1.2-L/CNG 7.29 लाख
SX+ 1.0L/पेट्रोल 8.54 लाख
S (MT) 1.2-L/डीजल 7.74 लाख
SX(O) 1.2-L/डीजल 9.03 लाख
S AMT 1.2-L/डीजल 8.23 लाख
SX+ AMT 1.2-L/डीजल 9.22 लाख

इसकी कीमत मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में 4 हजार रुपए कम है। डिजायर की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ऑरा का मुकाबला मारुति डिजायर के साथ टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है।

हुंडई ऑरा का माइलेज

> 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT)
> 1.2-लीटर कापा पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT), 20.10 kmpl (AMT)
> 1.2-लीटर ईकोटॉर्क डीजल का माइलेज 25.35 kmpl (MT), 25.40 kmpl (AMT)

ऑरा पर मिलेंगे 3 वारंटी ऑप्शन

कंपनी ऑरा पर मल्टीपल वारंटी ऑप्शन दे रही है। इस पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर, 4 साल या 50 हजार किलोमीटर, या 5 साल और 40 हजार किलोमीटर का पैकेज लिया जा सकता है।

हुंडई ऑरा स्पेसिफिकेशन

> इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसे सेंटर एसी वेंट्स के ऊपर फिक्स किया गया है।

> एसी वेंट्स के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया है। इसमें ऑटोमैटिक एसी दिया है। जो कुछ पुश बटन के साथ आता है। इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए की-लेस एंट्री दी है। वहीं, स्टीयरिंग पर माउंटेड कंट्रोल मिलेगा।

> इसमें 5.3 इंच मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग टेकोमीटर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स और 5 कलर वैरिएंट मिलेंगे।

> इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, ओवर स्पीड वार्निंग के साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

ऑरा के इंजन का दम

इसे BS6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura India Price | Hyundai Aura Launched in India [Updates]: Hyundai Aura Launched, Photos, Price in India Live Updates


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX News.

View More Source

No comments:

Post a Comment