52 साल पहले न्यूयॉर्क में शुरू हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो, अब 22 क्रिकेट मैदान के बराबर हो चुका एरिया - IVX News

Latest

Saturday, January 4, 2020

52 साल पहले न्यूयॉर्क में शुरू हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो, अब 22 क्रिकेट मैदान के बराबर हो चुका एरिया

गैजेट डेस्क. साल के पहले और दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2020 की शुरुआत7 जनवरी से हो रहीहै। नए गैजेट्स और टेक्नोलॉजी पर आधारित इस इवेंट की चर्चा सालभर रहती है। एक तरफ जहां कई कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स इस शो में लॉन्च करती हैं। तो दूसरी तरफ, कुछ टेक्नोलॉजी लोगों को आश्चर्यचकित कर देती हैं। अब इस शो का आयोजन यूएस के लास वेगास स्थित कन्वेंशन सेंटर में किया जाता है। इस शो का पहला आयोजन 1967 में न्यूयॉर्क सिटी में किया गया था। आइए इसके 52 साल पुराने इतिहास पर एक नजर डालते हैं...

पहली बार कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में एलजी, मोटोरोला और फिलिप्स जैसे बड़ी कंपनियों के साथ कुल 250 कंपनियां शामिल हुई थीं। इवेंट का एरिया 100,000 स्क्वायर फीट था। इवेंट का मुख्य आकर्षण इंटीग्रेटेड सर्किट वाले टीवी और पॉकेट रेडिया पर था।

साल में दो बार होने लगाइवेंट

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की सफलता को देखते हुए 1978 में इसे एक साल में दो बार करने का फैसला किया गया। जनवरी में इसे लास वेगास में विंटर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (WCES) और जून में इसे शिकागो समर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (SCES) का नाम दिया गया। एक साल में दो आयोजन का सिलसिला 1994 तक चला। लास वेगास में होने वाला विंटर शो शिकागो के समर से ज्यादा पॉपुलर होने लगा। ऐसे में 1995 में इस शो के लिए लास वेगास में कन्वेंशन सेंटर बना दिया गया।

साल 2006 में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में 1.50 लाख विजिटर्स शामिल हुए। इस तरह ये यूनाइटेड स्टेट का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स इवेंट भी बन गया। इसके बाद से हर साल यहां एक लाख से ज्यादा विजिटर्स पहुंचते हैं। साल 2019 में यहां 1.75 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल हुए थे। उस समय इवेंट का आयोजन 167,000 स्क्वायर फीट (18555 स्क्वायर यार्ड) वाले एरिया में किया गया। जो एक क्रिकेट के मैदान से ज्यादा बड़ा एरिया होता है।

इवेंट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी

साल प्रोडक्ट
1970 वीसीआर
1974 लेजर डिस्क प्लेयर
1981 कैमकॉर्डर एंड सीडी प्लेयर
1990 डिजिटल ऑडियो टेक्नोलॉजी
1991 कॉम्पैक्ट डिस्क इनट्रेक्टिव
1994 डिजिटल सैटेलाइट सिस्टम (DSS)

1995

डिजिटल वर्सटाइल डिस्क
1998 एचडी टीवी
1999 हार्ड डिस्क वीसीआर (पीवीआर)
2000 सैटेलाइट रेडियो
2001 माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स और प्लाज्मा टीवी
2002 होम मीडिया सर्वर
2003 ब्लू-रे डीवीड एंड एचडीटीवी डीवीआर
2004 एचडी रेडिया
2005 आईपीटीवी
2007 कन्वर्जन्स ऑफर कंटेंट एंड टेक्नोलॉजी
2008 ओएलईडी टीवी
2009 3डी एचडीटीवी
2012 अल्ट्राबुक्स
2013 अल्ट्रा एचडीटीवी
2018 5जी कनेक्टिविटी

लास वेगास का मौजूदा कन्वेंशन सेंटर

लास वेगास स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का कन्वेंशन सेंटर 32 लाख स्क्वायर फीट एरिया में फैला है। ये एरिया 22 क्रिकेट मैदान के बराबर है। जिसमें 2 लाख स्क्वायर फीट में एक्जीबिट हॉल फ्लोर और 250,000 स्क्वायर फीट में मीटिंग स्पेस दिया है। यहां 1 लाख गेस्ट रूम, 20 से 2500 लोगों की क्षमता वाले 144 मीटिंग रूम भी मौजूद है। इसे लास वेगास कन्वेंशन एंड विजिटर्स अथॉरिटी (LVCVA) द्वारा ऑपरेट किया जाता है। ये दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES History Timeline | CES 2020: A Short History Of Las Vegas International CES Consumer Electronics Show (Surprising Facts About Consumer Electronics Show Las Vegas)


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX News.

View More Source

No comments:

Post a Comment