398 और 558 वाले नए प्रीपेड प्लान लॉन्च, ग्राहक को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा - IVX News

Latest

Saturday, January 25, 2020

398 और 558 वाले नए प्रीपेड प्लान लॉन्च, ग्राहक को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा

गैजेट डेस्क. वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए नए प्लान लॉन्च किए हैं। साथ ही, अपने छोटे प्लान को रिवाइज भी किया है। कंपनी ने एक तरफ जहां 398 और 558 रुपए कीमत वाले दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। तो दूसरी तरफ, 19 रुपए वाले प्लान को रिवाइज किया है। इन सभी प्लान में ग्राहकों को अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड SMS जैसे फायदे मिलेंगे। हालांकि, इन प्लान का फायदा फिलहाल मुंबई, मध्य प्रदेश और हरियाणा सर्कल के यूजर्स को मिलेगा।

19 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग

कंपनी अपने इस प्लान में अब पहले से ज्यादा बेनिफिट दे रही है। यानी पहले जहां इसमें 150MB डाटा मिलता था, तो अब इसमें 200MB डाटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है। इन सब के साथ ग्राहक को वोडाफोन की फ्री लाइव टीवी ऐप वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

वोडाफोन के नए प्रीपेड प्लान

558 रुपए वाला प्लान : इसमें डेली 3GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान के साथ 499 रुपए कीमत वाला वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपए कीमत वाला Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।

398 रुपए वाला प्लान : इसमें डेली 3GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान के साथ भी 499 रुपए कीमत वाला वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपए कीमत वाला Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vodafone, Rs 19 data plan, Vodafone 398 plan, Vodafone 558 plan, prepaid plan


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX News.

View More Source

No comments:

Post a Comment