गैजेट डेस्क. अपनों को तोफहे में उनके मनपसंद गानो की सीडी, कैसेट्स या विनाइल रिकॉर्ड्स गिफ्ट करना अब बीते जमाने की बात हो चुकी है। लेकिन इसी फिजिकल म्यूजिक शेयरिंग परंपरा को जिंदा रखने के लिए इटेलियन डिजानर पीरपाओलो लाजारिनी ने 'सॉन्गबॉल' तैयार कि है। देखने में यह सॉन्ग बॉल किसी गेंद की तरह दिखती है। इसे छोटे से डिवाइस में गाने और वॉयस मैसेज अपलोड कर गिफ्ट भी किया जा सकता है। इसमें सिर्फ एक बार में एक ही गाना अपलोड किया जा सकता है। गाना या मैसेज सुनने के लिए इसमें ऑडियो जैक मिलता है वहीं चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस सॉन्गबॉल की कीमत लगभग 1500 रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from
Source
No comments:
Post a Comment