गैजेट डेस्क. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने से एक एयरटेल ने मंगलवार को अपनी वाई-फाई कॉलिंग सर्विस लॉन्च की। इस सर्विस के जरिए एयरटेल ग्राहकों को घर या ऑफिस के अंदर बेहतर ने सिग्नल क्वालिटी मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल यह सेवा सिर्फ दिल्ली-एनलीआर में अवेलेबल है लेकिन जल्द ही इसे देशभर में लागू किया जाएगा।
एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं और यह इसे तीन से चार स्टेप्स में अपने फोन में कॉन्फिगर किया जा सकता है
1. स्मार्टफोन की कॉम्पैटिबिलिटी को airtel.in/wifi-calling पर वैरिफाई करें।
2. डिवाइस के ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करें, जो वाई-फाई कॉलिंग फीचर सपोर्ट करता हो।
3. स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और वाई-फाई कॉलिंग को ऑन करें।
4. बेहतर सर्विस के लिए वोल्टे को ऑन रहने दें।
फिलहाल यह सेवा चुनिंदा स्मार्टफोन में मिलेगी...
एपल: 6S या उससे ऊपर की सीरीज के सभी आईफोन
श्याओमी: रेडमी K20, रेडमी K20 प्रो एवं पोको एफ1
सैमसंग: J6, A10S, ऑन6, M30s
वनप्लस: वनप्लस 7 सीरीज के सभी मॉडल
कंपनी अन्य स्मार्टफोन में एयरटेल वाई-पाई कॉलिंग सर्विस मुहैया कराने के लिए भी काम कर रही है। यह सर्विस एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड के साथ भी कॉम्पैटिबल है, जल्द ही इसे सभी ब्रॉडबैंड सर्विस समेत वाई-फाई हॉटस्पॉट के साथ भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX News.
View More Source
No comments:
Post a Comment