गैजेट डेस्क. टेलीकॉम कंपनियों द्वारा नए टैरिफ प्लान 3 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू कर दिए जाएंगे। नए प्लान करीब 50 प्रतिशत तक महंगे हैं। साथ ही, उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और ज्यादा डाटा जैसी सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी। यानी ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने के बाद भी कम सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में यदि आप इस नए टैरिफ प्लान से सालभर तक बचना चाहते हैं, तब उसके लिए एक रास्ता अभी खुला है।
नए टैरिफ प्लान से ऐसे बचें
यदि आप नए टैरिफ से बचना चाहते हैं तब इसके लिए आपको 3 दिसंबर की रात 11:59 PM से पहले पुराने टैरिफ प्लान वाला रिचार्ज करना होगा। आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी अभी खत्म नहीं हुई है, तब भी आप नया रिचार्ज करा सकते हैं। नए रिचार्ज में मिलने वाली सुविधाएं मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के साथ ऑटो एक्टिव हो जाएंगी। यदि आपने सालभर वाला प्लान लिया है तब आपको सालभर या उससे ज्यादा वक्त के लिए पुराने टैरिफ प्लान की सुविधाएं मिलेंगी।
कस्टमर केयर ने दी जानकारी
इस बारे में एयरटेल कस्टमर केयर ने बताया कि यदि कोई एयरटेल ग्राहक पुराने टैरिफ प्लान का रिचार्ज करा लेता है तब उसे उस प्लान पर मिलने वाली सुविधाएं पहले मिलेंगी। यानी उसे नए टैरिफ प्लान को लेने की जरूरत नहीं होगी।
एयरटेल के 365 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्लान की कीमत 1498 रुपए है। जबकि पुराने प्लान की कीमत 998 रुपए है। यानी दोनों की कीमत में 500 रुए का अंतर है। ऐसे में यदि कोई ग्राहक अभी पुराना रिचार्ज करता है तब उसके 500 रुपए की बचत हो जाएगी। यानी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद रिचार्ज कराए गए 365 दिन वाला प्लान एक्टिव हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Source
No comments:
Post a Comment