श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के गुंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। इसके साथ ही, बांदोपोरा और गांदरबल जिले में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं। इससे पहले, सोमवार को बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। रविवार को एक आतंकवादी ढेर हुआ था।
कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट किया, “गांदरबल के गुंड में मुठभेड़ शुरू हुआ था। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए किए गए।”
पिछले हफ्ते अवंतीपोरा में 3 आतंकवादी मारे गए
एक हफ्ते पहले, अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादी मार गिराए थे। इसमें अलकायदा से संबंध रखने वाले संगठन अंसार गजवत-उल हिंद से संबंधित आतंकी और जाकीर मूसा का उत्तराधिकारी अब्दुल हमीद लेलहारी भी मारा गया था। लेलहारी को गजवत-उल-हिंद का नया कमांडर बनने की घोषणा इसी साल जून में की गई थी। 3 आतंकियों में नवीद टाक, हमीद लोन उर्फ हमीद लेलहारी और जुनैद भट्ट शामिल थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/1-terrorist-killed-in-an-encounter-in-ganderbal-01684809.html


No comments:
Post a Comment