अमेरिकी शोधकर्ताओं ने विकसित किया एआई टूल, इसकी मदद से दृष्टिबाधित भी मीम्स का आनंद ले सकेंगे - IVX News

Latest

Wednesday, November 27, 2019

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने विकसित किया एआई टूल, इसकी मदद से दृष्टिबाधित भी मीम्स का आनंद ले सकेंगे

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया पर हम अक्सर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ मीम्स शेयर करते रहते हैं, लेकिन दृष्टिबाधित लोग इनका आनंद नहीं उठा पाते। उन्हें मीम को न सिर्फ देखने-समझने में परेशानी होती है बल्कि इसे स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर की मदद से भी समझ पाने बेहद मुश्किल होता है। इसी समस्या से निपटने के लिए अमेरिका स्थित कार्नेगी मेलोन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड एआई टूल विकसित किया है, जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी मीम्स का आनंद ले सकेंगे। यह टूल न सिर्फ खुब-ब-खुद मीम की पहचान करेगा बल्कि उसे प्री-रिटन टेम्पलेट में कन्वर्ट कर उसमें अल्ट टेक्स्ट जोड़ेगा ताकि मौजूदा सहायक टेक्नोलॉजी की मदद से उन्हें समझा जा सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- gadget


from Source

No comments:

Post a Comment