30 मिनट में सामान डिलीवरी की तैयारी में अमेजन, रोबोट और ड्रोन करेंगे मदद - IVX News

Latest

Monday, November 25, 2019

30 मिनट में सामान डिलीवरी की तैयारी में अमेजन, रोबोट और ड्रोन करेंगे मदद

वॉशिंगटन. आपके ऑर्डर को महज 30 मिनट में डिलीवरी करने के लिए अमेजन ने 35 अरब डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए) खर्च करने की योजना है। पश्चिम के बाजारों में हॉलिडे सीजन के दौरान प्राइम सदस्यों को एक दिन में डिलीवरी देने के लिए कंपनी अतिरिक्त खर्च करेगी। अमेजन के कंज्यूमर विभाग के सीईओ जेफ विल्क का कहना है कि अगर आपके पास ड्रोन फ्लीट हो तो आप कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं और आधा घंटे में उसकी डिलीवरी भी संभव है।

तेज डिलीवरी के लिए अमेजन के पास अमेरिका और दुनिया भर में फुलफिलमेंट सेंटर हैं। अमेजन ऐसे रोबोट की टेस्टिंग कर रही है जो पैकेज को ले जा सकें। इस महीने की शुरुआत में अमेजन ने बोस्टन में रोबोट की डिजाइन और निर्माण के लिए एक प्लांट भी खोला है। ड्रोन बनाने के लिए अमेजन 6 साल से काम कर रही है। कंपनी सेल्फ ड्राइविंग वाहनों के लिए भी निवेश कर रही है। साथ ही, कंपनी सेल्फ ड्राइविंग ट्रक पर भी काम कर रही है। रोबोट और ड्रोन को लेकर कंपनी के पास चुनौतियां भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon, robots and drones will help prepare for goods delivery in 30 minutes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KSiosT

No comments:

Post a Comment