आईफोन 2020 में सैमसंग और एलजी के OLED डिस्प्ले पैनल का होगा इस्तेमाल - IVX News

Latest

Thursday, November 28, 2019

आईफोन 2020 में सैमसंग और एलजी के OLED डिस्प्ले पैनल का होगा इस्तेमाल

गैजेट डेस्क. एपल अपने आईफोन 2020 में सैमसंग के OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल करेगी। कोरियन न्यू साइट ईटीन्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले आईफोन में सैमसंग के ऑन-सैल टच OLED पैनल मिलेगा। जिसे Y-OCTA टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है। वहीं, कोरियन कंपनी एलजी फिल्म टच मैथड-बेस्ड OLED पैनल सप्लाई करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक एपल को सैमसंग 5.4-इंच और 6.7-इंच OLED पैनल सप्लाई करेगी। ये ऑन-सैल टच फ्लैक्सिबल OLED पैनल होगा। आईफोन में अभी चीनी पैनल प्रोड्यूसर BOE के OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाता है। यानी अब ये पैनल सैमसंग और एलजी के होंगे। बता दें कि BOE बीजिंग की कंपनी है, जो 1993 में स्थापित की गई थी। ये टीवी, स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए स्क्रीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 2020 को तीन डिस्प्ले साइज 5.4-इंच, 6.1-इंच और 6.7-इंच में लॉन्च किया जा सकता है। ये सभी OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे। सैमसंग के OLED पैनल में टच फंक्शन बिल्ट-इन होगा। एपल 6.1-इंच फिल्म टच मैथड बेस्ड OLED पैनल का इस्तेमाल भी आईफोन में करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : livemint


from Source

No comments:

Post a Comment