गैजेट डेस्क. इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में इनफिनिक्स बैंड 5 लॉन्च कर दिया हैं। ये देखने में मी बैंड 3i के जैसा है। इस बैंड का खास फीचर कलर IPS डिस्प्ले है। ये हेल्थ मेट्रिक्स और स्मार्टफोन नोटिफिकेशन के साथ आता है। बैंड को IP67 रेटिंग दी गई है, यानी ये कम्प्लीट वाटरप्रूफ है। ये 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 20 दिन का बैकअप देगी।
इनफिनिक्स बैंड 5 की कीमत
इनफिनिक्स बैंड 5 की कीमत 1,799 रुपए है। इसे 3 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ये ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वैरिएंट में उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमत श्याओमी के मी बैंड 3i (कीमत 1,799) के बराबर है। हालांकि, लेनोवो स्मार्ट बैंड कार्डियो 2 (कीमत 1,499) से ज्यादा है।
इनफिनिक्स बैंड 5 स्पेसिफिकेशन
बैंड में 0.96-इंच का कलर IPS डिस्प्ले दिया है। इसका हार्ट रेट सेंसर 24 घंटे आपकी पल्स का मॉनिटर करता है। हार्ट रेट तय लिमिट से ज्यादा होने पर ये वाइब्रेट करके अलर्ट करता है। स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ये नोटिफिकेशन भी दिखाता है। स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए इसे इनफिनिक्स लाइफ 2.0 ऐप के साथ कनेक्ट करना होता है। एक बार कनेक्ट होने के बाद बैंड डेली एक्टिविटी का डेटा ऐप पर ट्रांसफर कर देता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Source
No comments:
Post a Comment