ढाका. बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में सोमवार देर रात दो यात्री ट्रेनों के बीच भिड़ंत होने से 15 लोगोंकी मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात दो बजे घटी, जब उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी कि तभी उसकी टक्कर एक अन्य ट्रेन से हो गई। इसमें दो कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जिला पुलिस प्रमुख ने दुर्घटना में मृतकों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इसमें कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव अभियान जारी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इसकी जांच की जा रही है।स्थानीय सरकार के प्रशासक हयात उद दौलाने बताया कि इस घटना में 40 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बांग्लादेशी न्यूज एजेंसी के मुताबिक इसमें करीब 100 लोग घायल हुए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32zl44R


No comments:
Post a Comment